यूक्रेन में हुए रॉकेट हमले में ओडेसा हवाईअड्डा का रनवे क्षतिग्रस्त

Sunday, May 01, 2022 - 12:30 AM (IST)



कीवः रूस के रॉकेट हमले में यूक्रेन के तीसरे सबसे बड़े शहर ओडेसा के हवाईअड्डे का रनवे और काला सागर का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह क्षतिग्रस्त हो गया है। यूक्रेन की सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। ‘टेलीग्राम' पर एक पोस्ट में यूक्रेन के ‘ऑपरेशनल कमान साउथ' ने बताया कि रॉकेट हमले के बाद ओडेसा रनवे उपयोग के लायक नहीं रह गया है। 

यूक्रेन की समाचार समिति ‘यूएनआईएएन' ने सेना के सूत्रों के हवाले से कहा कि स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित जगहों पर शरण लेने को कहा है। ओडेसा में विस्फोट की कई आवाज सुनी गई है। ओडेसा के क्षेत्रीय गवर्नर ने कहा कि रॉकेट रूस के कब्जे वाले क्रीमिया से दागे गए थे। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

Pardeep

Advertising