आग लगा कर लोगों का किया जाता है अजीब तरीके से इलाज (Watch Pics)

Friday, Dec 04, 2015 - 11:47 AM (IST)

शंघाई :जैसे हर बीमारी के लक्षण अलग-अलग होते है ठी‍क वैसे ही हर बीमारी का इलाज भी उनके लक्षणों के आधार पर अलग-अलग होता है । आजकल चीन में फायर थैरेपी के जरिए बीमारियों को दूर भगाने का प्रयास किया जा रहा है । 

जानकारी के मुताबिक इस थैरेपी में मरीज के शरीर पर अल्कोहल छिड़ककर आग लगा दी जाती है और एक अनोखा ट्रीटमेंट दिया जाता है जिससे कई बीमारियों से राहत पाई जा सकती है जैसे तनाव, अवसाद, बदहजमी और बांझपन से लेकर कैंसर तक का इलाज संभव माना जा रहा है । बता दें चीन में यह विधि पिछले 100 से ज्यादा सालों से इस्तेमाल हो रही है लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि वाकई फायर थैरेपी कारगर हैं या नहीं।

Advertising