ओबामा के निशाने पर आए ट्रंप, भाषण में की कड़ी आलोचना

Saturday, Oct 27, 2018 - 05:20 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को मिलवाउकी और डेट्रायट में दिये अपने भाषणों में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल की आलोचना की। ओबामा का यह भाषण ट्रंप के कार्यकाल पर सबसे तीखा हमला है। हालांकि, ओबामा ने सावधानी बरतते हुए ट्रंप के नाम का जिक्र नहीं किया। उन्होंने कहा कि ट्रंप के पद भार संभालने के बाद देश में पहला मध्यावधि चुनाव हो रहा है। इस चुनाव में हमारे देश की विशेषता मतपत्र पर टिकी हुई है। 

ओबामा ने यह भी कहा कि उनके कार्यकाल में किसी पर भी अभियोग नहीं लगा।  उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे तब झूठ बोलते हैं, जब वे ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ को वापस लेने का प्रयास करते हुए ये कहते हैं कि पूर्व शर्तों के साथ लोगों का संरक्षण करना चाहते हैं। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन में पहले यह कभी नहीं देखा कि नेता इतने बेशर्म और झूठे होते हैं।  

Isha

Advertising