ओबामा-शरीफ के बीच आतंकवाद समाप्त करने के साथ अमरीकी बंधकों पर हुई बातचीत

Friday, Oct 23, 2015 - 01:29 PM (IST)

वाशिंगटन:अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आतंकवाद समाप्त करने के लिए मिल कर काम करने के तरीकों पर व्यापक विचार विमर्श किया है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों देशों के नेताओं के बीच कल एक बैठक हुई थी जिसमें आतंकवाद के सफाए के लिए मिल कर लड़ने के साथ ही पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों द्वारा बंधक बनाए गए अमरीकी नागरिकों को रिहा कराने पर भी विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

जानकारी के अनुसार ओबामा ने पाकिस्तान में बंधक बनाए गए अमरीकी नागरिकों की सुरक्षा के प्रति चिंता जताई और उनकी सुरक्षित रिहाई के लिए हर संभव सहायता देने के शरीफ के प्रस्ताव का स्वागत किया।

Advertising