अलग अंदाज में नजर आए ओबामा ,ट्रंप का जमकर उड़ाया मजाक

Sunday, May 01, 2016 - 05:46 PM (IST)

वाशिंगटन : अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा व्हाइट हाउस कवर करने वाले पत्रकारों के साथ अपने आखिरी रात्रिभोज में बड़े ही मजाकियां अंदाज में नजर अाए । उन्होंने न सिर्फ अपना मजाक बनाया, बल्कि पत्रकारों, रिपब्लिकन पार्टी की आेर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में सबसे आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रंप पर भी मजाकिया टिप्पणियां कीं । इस दौरान उन्होंने ट्रंप , हिलेरी क्लिंटन और प्रिंस जॉर्ज के साथ अपनी हालिया मीटिंग को लेकर जमकर मजाक किया।

इस रात्रिभोज में आेबामा ने डेमोक्रेट लेकर रिपब्लिकन तक और मीडिया से लेकर अपने संभावित उत्तराधिकारियों तक सब पर व्यंग्य किए । उन्होंने सबसे ज्यादा कटाक्ष ट्रंप पर किया । अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि हमने (बराक और ट्रंप) खूब मजे किए हैं। मैं हैरान हूं कि ट्रंप यहां नहीं हैं । रूम रिपोर्ट्स, सेलिब्रिटीज और कैमरों से भरा है, लेकिन ट्रंप ने आने से इंकार दिया । क्या यह डिनर लजीज नहीं है ।''

ट्रंप यहां आने के बजाए क्या कर रहा होगा ? क्या घर पर होगा, क्या खाना खा रहा होगा? या फिर एंगेला मर्केल के खिलाफ ट्वीट कर उनकी बेइज्जती कर रहा होगा?'' आेबामा ने कहा, ‘‘रिपब्लिकन की व्यवस्था इतनी शक्की है कि वह (ट्रंप) उनके संभावित उम्मीदवार हैं ।’’ अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘वे कहते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप में राष्ट्रपति बनने के लिए विदेश नीति का अनुभव नहीं है। परंतु हकीकत में उन्होंने दुनिया भर के कई नेताओं से मुलाकात की है ।

चाहे वो मिस स्वीडन हों, मिस अर्जेंटीना हो, मिस अजरबैजान हों ।’’ ओबामा ने कहा- कुछ फॉरेन लीडर्स ने मुझे दुख भी पहुंचाया है। पिछले हफ्ते प्रिंस जॉर्ज ने अपनी नहाने की पोशाक में मुझसे मुलाकात की । आेबामा ने अपने पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं हिलेरी क्लिंटन पर गोल्डमैन शैक में दिए उनके भाषण को लेकर मजाक बनाया । इस भाषण के लिए हिलेरी को अच्छी खासी रकम मिली थी । उन्होंने कहा, ‘‘हम सब यहां मेरे आठवें और और आखिरी संबोधन के लिए एकत्र हुए हैं और मैं उत्साहित हूं । अगर यहां सबकुछ अच्छा हो जाता है तो मेरा इस्तेमाल गोल्डमैन शैक के लिए होगा ।’’ 

Advertising