आेबामा ने करदाताआें के पैसों पर रहने की धारणा की खारिज

Monday, Jan 16, 2017 - 06:24 PM (IST)

वाशिंगटन:निवर्तमान अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने इस आम धारणा को खारिज किया कि वह व्हाइट हाउस में करदाताआें के पैसों से रहते हैं।आेबामा ने कहा कि उन्होंने टॉयलेट पेपर सहित अपने परिवार के सभी खर्च उठाए हैं।

आेबामा ने कहा कि आप जानते हैं कि जब हम छुट्टियों पर जाते हैं तो लोग कहते हैं कि करदाताआें के पैसे खर्च कर रहे हैं।नहीं नहीं,असल में मैं अपने पैसे खर्च कर रहा हूं।उन्होंने यह बात इस आम धारणा को तोड़ते हुए कही कि वह अपना जीवन करदाताआें के पैसों पर बिताते हैं और उन्होंने कभी भी अपने पैसों का इस्तेमाल नहीं किया।अपने आखिरी साक्षात्कार में आेबामा ने सीबीएस न्यूज से कहा,‘‘सिर्फ एक चीज है जिस का मैंने भुगतान नहीं किया,वह सीक्रेट सर्विस और विमान है और संचार है क्योंकि मेरे पास कोई विकल्प नहीं है।’’

अपने उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रंप को 20 जनवरी को सत्ता सौंपने से पहले यह उनका अंतिम साक्षात्कार है।आेबामा ने कहा,‘‘आप जानते हैं कि हम यहां तक कि व्हाइट हाउस में टॉयलेट पेपर भी खुद खरीदते हैं।आप जानते हैं,यह मुफ्त नहीं है।हर महीने के अंत में मुझे राशन का बिल मिलता है।हमारे टूथपेस्ट,ऑरेंज जूस सबका भुगतान होता है।लेकिन यह सही है कि मैं अक्सर बटुआ नहीं रखता हूं।’’ 


आेबामा ने कहा कि वह अब रोजाना की चीजें कैसे होती हैं यह सीखना शुरू करेंगे।  आेबामा ने कहा,‘‘अब एक चीज है जो मैं नहीं करूंगा वह है अलार्म लगाना।इसके लिए मैं निश्चित हूं।मैं बिल्कुल सकारात्मक हूं।मैं मिशेल के साथ वक्त बिताउंगा।और आप जानते हैं, हमे बहुत कुछ करना है।हम दोनों व्यस्त रहे हैं।’’आेबामा अमरीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति रहे हैं।उन्होंने कहा कि वह ‘बुलबुले’ से बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं।

निवर्तमान राष्ट्रपति के मुताबिक उन्हें खुशी है कि वह अपेक्षाकृत 55 वर्ष की युवा उम्र में इस पद को छोड़ रहे हैं।वह कम उम्र में इस स्थान से जाने वाले दूसरे या तीसरे राष्ट्रपति हैं।उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को छोड़कर जाने को लेकर खट्टे-मीठे अहसास हैं, क्योंकि सारी टीम आपने बनाई और आप उनके संपर्क में रहेंगे लेकिन यह पहले जैसा नहीं होगा।आेबामा ने कहा कि उनके ख्याल से वह अबतक के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रपति हैं।और उनकी जो टीम अभी काम कर रही है वह उसी तरह से कर रही है जैसे उनकी कोई टीम करती थी।हम अभी इस मामले में काफी अच्छे हैं।आपको प्रतिभाओं को इस तरह से बिखरते हुए देखकर अच्छा नहीं लगेगा।


 

Advertising