ट्रम्प की जीत पर ओबामा ने किया फोन, व्हाइट हाउस में होगी मुलाकात

Wednesday, Nov 09, 2016 - 08:19 PM (IST)

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने राष्ट्रपति चुनाव में विजेता बने डोनाल्ड ट्रम्प को फोन कर बधाई दी और उनको मुलाकात के लिए कल व्हाइट हाउस आमंत्रित किया। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि आेबामा ने व्हाइट हाउस स्थित अपने आवास से ट्रम्प को फोन किया और बधाई दी। प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति आेबामा ने ट्रम्प को सत्ता परिवर्तन के बारे में चर्चा के लिए गुरुवार को व्हाइट हाउस आमंत्रित किया।

ट्रम्प की प्रचार अभियान प्रबंधक केलयान कोनवे ने कहा कि आेबामा ने उस वक्त फोन किया जब ट्रम्प न्यूयॉर्क में अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच ‘अच्छी बातचीत’ हुई है। केलयान ने कहा कि दोनों नेता संभवत: कल मुलाकात करेंगे। अधिकारी ने कहा कि आेबामा चुनाव नतीजों के बारे में व्हाइट हाउस से बयान देंगे। आेबामा ने अपने प्रशासन में विदेश मंत्री रहीं और डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को भी फोन किया और उनके मजबूत प्रचार अभियान को लेकर उनकी तारीफ की। 

Advertising