भारतीय अमरीकी के प्रचार के लिए विज्ञापन में दिखे आेबामा

Saturday, Oct 29, 2016 - 04:33 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने किसी वीडियो विज्ञापन में अपनी तरह की दुर्लभ उपस्थिति दर्ज कराते हुए भारतीय-अमरीकी मूल के व्यक्ति और अपने‘‘अच्छे दोस्त’’ राजा कृष्णमूर्ति का प्रचार किया है। कृष्णमूर्ति शिकागो उपनगर के एक कांग्रेशनल जिले से अमरीकी कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। आेबामा ने आठवें कांग्रेशनल जिले इलिनोइस के एक स्थानीय टीवी स्टेशन पर प्रसारित होने वाले एक संक्षिप्त वीडियो में कहा,‘‘हैलो, मैं बराक आेबामा आपसे अपने अच्छे दोस्त राजा कृष्णमूर्ति के लिए वोट करने के लिए कह रहा हूं।’’

इस वीडियो में राष्ट्रपति ने कृष्णमूर्ति को एक एेसा ‘‘अच्छा दोस्त’’ बताया, जिसने उन्हें उनकी सीनेट की दौड़ के दौरान एक एेसी ‘‘अर्थव्यवस्था बनाने के विचारों को विकसित करने’’ में मदद की, जो ‘‘हर किसी के लिए काम करती है’’।इलिनोइस में डैमोक्रेटिक पार्टी की कांग्रेशनल प्राइमरी जीत चुके कृष्णमूति (42) अब रिपब्लिकन पार्टी के पीटर डिसियानी के सामने मैदान में हैं।यह वीडियो 30 सेकेंड का है, जिसमें एक तस्वीर में आेबामा कृष्णमूर्ति के घर पर रात के समय भारतीय खाना खा रहे हैं।जमीनी स्तर पर मिल रही प्रतिक्रियाओं के आधार पर कृष्णमूर्ति ने कहा कि लोग रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की संभावना से डरे हुए हैं।कृष्णमूर्ति ने कहा कि ट्रंप एक खतरनाक और विभाजनकारी उम्मीदवार हैं, जिनके लिए व्हाइट हाऊस में कोई जगह नहीं है। 
 

Advertising