व्हाइट हाउस से आेबामा का अंतिम क्रिसमस संदेश(Pics)

Sunday, Dec 25, 2016 - 10:46 AM (IST)

वाशिंगटन:राष्ट्रपति बराक आेबामा और प्रथम महिला मिशेल आेबामा ने व्हाइट हाउस से अपना अंतिम क्रिसमस संदेश जारी करते हुए सभी धर्मों के अमरीकियों को एकजुट करने वाले साझा मूल्यों को रेखांकित किया। मिशेल आेबामा ने कहा,‘‘विचार यह है कि हम अपने भाई के रखवाले हैं और बहन के रखवाले हैं।हमें दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए, जैसा हम अपने साथ चाहते हैं।’’


राष्ट्रपति ने कहा,‘‘ये एेसे मूल्य हैं,जो सिर्फ हमारे परिवार के ही ईसाई मूल्यों के दिशा निर्देशन में मदद नहीं करते,बल्कि यहूदी अमरीकियों,मुस्लिम अमरीकियों,किसी धर्म को न मानने वालों और सभी पृष्ठभूमियों के अमरीकियों के दिशा निर्देशन में मदद करते हैं।’’  


आेबामा की आेर से यह बधाई संदेश एक एेसे समय पर आया है,जब अमरीका राष्ट्रपति पद के बेहद कटु प्रचार अभियान के बाद गहराई तक विभाजित हो चुका है। इस चुनाव अभियान में डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ लगातार उत्तेजक भाषणबाजी की।आेबामा ने इस संबोधन के दौरान राष्ट्रपति पद के अब तक के अपने कार्यकाल को याद भी किया।उन्होंने कहा कि देश उस समय की तुलना में कहीं मजबूत है,जब उन्होंने जॉर्ज डब्ल्यू बुश के बाद पदभार संभाला था। उन्होंने कहा कि हम(अमरीकी) 80 साल की सबसे भीषण मंदी से एकसाथ मिलकर उबरे।उन्होंने कहा,‘‘हमने अमरीका को दुनिया भर में ज्यादा सम्मानित देश बनाया।हमारे बच्चों के लिए इस ग्रह की रक्षा की लड़ाई में नेतृत्व का काम अपने हाथ लिया। इसके अलावा भी बहुत कुछ किया।’’  परंपरा के मुताबिक,आेबामा दंपति ने अमरीकी सैनिकों और उनके परिवारों का भी शुक्रिया अदा किया। 

Advertising