क्यूबा में ओबामा और कास्त्रो ने की ऐतिहासिक बातचीत

Tuesday, Mar 22, 2016 - 02:24 PM (IST)

हवाना: अमरिकी और क्यूबा के बीच दशकों से जारी गतिरोध खत्म करते हुए अमरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके क्यूबाई समकक्ष राउल कास्त्रो ऐतिहासिक वार्ता के लिए सोमवार को हवाना के ''पैलेस ऑफ द रिवोल्यूशन'' में मुलाकात की। वह ऐसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जो 1928 के बाद पहली बार क्यूबा पहुंचे हैं।

 

पैलेस ऑफ रेवोल्यूशन में सेना के एक बैंड ने ओबामा का स्वागत किया। यह इमारत 1959 की क्रांति के बाद से सरकार की मुख्य इमारत है। इस क्रांति ने क्यूबा को एक साम्यवादी देश बना दिया था।

 

दोनों देशों के झंडों की पृष्ठभूमि में कास्त्रो के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति चर्चा के लिए बैठे। 

ओबामा अमेरिका में दोनों देशों के बीच आधी सदी से भी ज्यादा समय से चले आ रहे कटु गतिरोध को खत्म करने के सकारात्मक नतीजे दिखाने के लिए दबाव का सामना कर रहे हैं।  

 

अमेरिका ने अब तक क्यूबा के खिलाफ लगाए गए आर्थिक प्रतिबंध पूरी तरह नहीं हटाए हैं और क्यूबा में अब भी कई बुनियादी स्वतंत्रताओं पर रोक लगी हुई है। लेकिन इन मतभेदों के बावजूद दोनों नेताओं ने कहा कि वे शीत युद्ध के समय के संघर्ष को खत्म करने के लिए तैयार हैं।

Advertising