अमरीकी अखबार की सोशल मीडिया पर हुई जमकर खिंचाई(Pics)

Tuesday, Jan 17, 2017 - 12:06 AM (IST)

वॉशिंगटन:दुनिया के फेमस अखबारों में से एक The New York times को इंग्लिश में ‘गांधी’ के गलत स्पेलिंग लिखना भारी पड़ गया।सोशल मीडिया पर इसकी जमकर खिंचाई की गई।दरअसल Nytimes ने गांधी की यादगार तस्वीर पर Gandhi की जगह 'Ghandi' लिख दिया था।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,वॉशिगंटन डीसी में रहने वाले भारतीय मूल के जर्नलिस्ट सदानंद धूमे ने इस ‘गलती’ को पकड़ा और The New York times की खिंचाई कर दी।धूमे ने स्क्रीनशॉट के साथ लिखा- Dear @nytimes: It's2017.Time to finally learn how to spell Gandhi।जब उनका स्क्रीनशॉट Retweet हुए,तो अमरीकी अखबार ने ‘गलती’ सुधारी और सही Gandhi लिखा।

बता दें कि अखबार के ऑनलाइन एडिशन में 13 जनवरी को ‘Photo of Narendra Modi at the Spinning Wheel Invokes Gandhi and Some Cry Blasphemy’ आर्टिकल अपलोड किया जिसमें गांधी की चरखे के साथ फोटो के कैप्शन में गांधी की ‘गलत’ स्पेलिंग थे।

Advertising