अफगानिस्तान में आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या हुई 36

Sunday, Jun 17, 2018 - 03:20 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान में तीन दिनों के संघर्ष विराम के दौरान ईद मनाने के लिए एकत्र हुए तालिबान लड़ाकों को निशाना बनाकर किये गए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। पूर्वी नांगरहार प्रांत के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक नजीबुल्ला कामवाल ने बताया कि शनिवार को हुए इस हमले मे 65 अन्य लोग घायल हुए हैं।  आत्मघाती हमलावर ने तीन दिन के संघर्ष विराम के दौरान ईद मनाने के लिए जमा हुए लड़ाकों को निशाना बनाकर विस्फोट किया था। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन ऐसे हमले अक्सर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट करता है।

इस्लामिक स्टेट संघर्षविराम का हिस्सा नहीं है और अतीत में तालिबान के साथ उसका झगड़ा रहा है। हमले के कुछ ही घंटों के अंदर राष्ट्रपति अशरफ गनी ने संघर्ष विराम को और नौ दिन तक आगे बढ़ाने की घोषणा की। तालिबान की ओर से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है कि वह संघर्षविराम को स्वीकार करेगा या नहीं।तीन दिन की ईद की छुट्टी और इतने ही दिन का सघर्षविराम रविवार को समाप्त हो रहा है।      
 

Isha

Advertising