परमाणु और बिजली उद्योगों पर नहीं पड़ा हैकिंग का असर

Sunday, Jul 02, 2017 - 12:06 PM (IST)

वाशिंगटन: परमाणु और बिजली उद्योगों के अधिकारियों का कहना है कि दुनियाभर में हो रही हैकिंग का स्पष्ट तौर पर कोई असर नहीं पड़ा है। हैकिंग ने संघीय अधिकारियों का ध्यान खींचा था।  


अधिकारियों ने यह आश्ववासन कल दिया जब संघीय अधिकारियों ने बिजली ग्रिड ऑपरेटरों को ऊर्जा और निर्माण क्षेत्र को निशाना बनाकर किए गए हैकिंग अभियान के बारे में बताया। परमाणु ऊर्जा संस्थान के प्रवक्ता जॉन कीले ने बताया कि अमरीका में चल रहे किसी भी परमाणु संयंत्र पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि अगर एेसा होता तो परमाणु नियामक आयोग में एेसी घटनाएं दर्ज की गई होती और उन्हें सार्वजनिक किया गया होता। उन्होंने इस मामले पर और टिप्पणी करने से इंकार करते हुए कहा कि यह मामला गोपनीय है। निवेशक के मालिकाना हक वाली बिजली कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाले एडिसन इलेक्ट्रिक इंस्टीट्यूट के सुरक्षा के लिए कार्यकारी निदेशक स्कॉट आरोनसन ने कहा कि बिजली ग्रिड का नियंत्रण करने वाली प्रणालियों पर कोई असर नहीं पड़ा है।  
 

Advertising