परमाणु समझौते से मिलेगी बड़ी कामयाबी: रुहानी

Tuesday, Feb 07, 2017 - 05:27 PM (IST)

दुबईः ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा है कि उनके देश और विश्व शक्तियों के बीच परमाणु हथियारों संबंधी समझौता क्षेत्र में तनाव दूर करने में बड़ी कामयाबी हासिल कराने वाला साबित होगा। गौरतलब है कि अमरीका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते का अध्ययन किया है लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया। 

उन्होंने कहा, यह इतिहास का सबसे खराब समझौता है। श्री रूहानी ने टैलीविजन पर सजीव प्रसारण में कहा, यह सभी पक्षों के हितों से जुड़ा समझौता है। इससे सभी पक्ष लाभान्वित होंगे। परमाणु हथियारों से जुड़ी बातचीत को क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा लाने के एक उदाहरण के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है ।
 

Advertising