NSG की सदस्यता के लिए आस्ट्रिया-तुर्की की शरण में PAK

Wednesday, Jun 15, 2016 - 07:01 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता के लिये समर्थन हासिल करने की अपनी कोशिशें तेज कर दी है और इसके लिए उसने आस्ट्रिया, तुर्की और अर्जेंटीना से समर्थन मांगा है। पाकिस्तान प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने इसके लिए आस्ट्रिया के विदेश मंत्री सेबेस्टियन कुर्ज और तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोगलु से फोन पर बातचीत कर एनएसजी की सदस्या हासिल करने के लिए समर्थन मांगा है।

पाकिस्तान ने हाल ही में इटली, न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया से भी समर्थन मांगा था। एनएसजी की सदस्यात के लिए भारत के दावे को अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की पुष्टि के बाद पाकिस्तान ने अपने लिए समर्थन के प्रयास और तेज कर दिए हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार अजीज ने दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बातचीत के दौरान पाकिस्तान की एनएसजी सदस्यता का समर्थन करने की मांग की। उन्होंने एनएसजी के विस्तार में बिना किसी भेदभाव और गैर एनपीटी देशों को शामिल करने की भी मांग की।

Advertising