अब गोल्फ को लेकर मीडिया से भिड़ गए ट्रम्प, कहा- फर्जी और भ्रष्टाचारी

Tuesday, May 26, 2020 - 01:11 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देश की स्थिति के बीच गोल्फ खेलने का बचाव किया है। ट्रम्प ने हाल ही में उनके गोल्फ खेलने को लेकर मीडिया कवरेज के खिलाफ ट्वीट कर कहा कि बाहर निकलने के लिए या थोड़ा व्यायाम करने के लिए मैं हर वीकेंड पर गोल्फ खेलता हूं। फर्जी और भ्रष्टाचारी न्यूज ने इसको ऐसे दिखाया जिससे यह पाप की तरह लगने लगा।

दरअसल अमेरिका के प्रमुख प्रकाशनों ने देश में कोरोना वायरस से एक लाख लोगों की मौत के बीच  ट्रम्प के वर्जीनिया में गोल्फ खेले जाने को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की थी जिसको लेकर उन्होंने यह ट्वीट किया है। राष्ट्रपति ने कहा कि मीडिया ने यह क्यों नहीं कहा कि मैंने तीन महीने बाद पहली बार गोल्फ खेला है और अगर मैं तीन वर्ष बाद भी गोल्फ खेलता तब भी वे इसी तरह से ही कहते। वे नफरत और बेईमानी के आदि हो चुके है तथा वे वास्तव में विक्षिप्त हैं।

इससे पहले ट्रम्प ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव में उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन की काम के प्रति नैतिकता को लेकर उनकी आलोचना की थी जिसके बाद शनिवार को श्री बिडेन ने एक अभियान जारी कर राष्ट्रपति द्वारा गोल्फ खेले जाने को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की। 

vasudha

Advertising