कतर को सऊदी अरब से मिली राहत

Monday, Jul 24, 2017 - 01:04 PM (IST)

रियाद: पिछले कुछ समय से अरब देशों के साथ चल रहे तनाव के बीच कतर को सऊदी अरब से कुछ राहत मिली है। 


दरअसल सऊदी अरब ने हज और उमरा करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के विमानों को जेद्दा और मदीना के एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति दी है। यह जानकारी अल-जजीरा ऑनलाइन न्यूज ने दी है।


गौरतलब है कि कतर के साथ अपने राजनयिक संबंध खत्म करने वाले सऊदी अरब ने इन श्रद्धालुओं को किसी भी एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं दी थी। जून के पहले सप्ताह में ही सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और मिस्त्र ने कतर के साथ आतंकवाद के समर्थन के मुद्दे पर संबंध तोड़ने की घोषणा की थी। तभी से इन देशों में कतर के विमान और नागरिक न तो जा रहे हैं और न ही वहां के लोग व विमान आ रहे हैं। 

Advertising