नोटबंदी का असर विदेशी पर्यटकों पर, बीच सड़क कर रहे एेसे काम(pics)

Sunday, Nov 27, 2016 - 05:58 PM (IST)

नई दिल्लीः नोटबंदी का असर विदेशी पर्यटकों पर भी देखने को मिल रहा है। नई इंडियन करंसी न मिलने से राजस्थान के पुष्कर में विदेशी पर्यटकों को खासी मशक्कत करने पड़ रही है। शनिवार को छोटे और नए नोटों की कमी के चलते विदेशी टूरिस्ट्स को सरेआम पैसे मांगने मजबूर होना पड़ा।  नोटबंदी को 19 दिन हो गए, लेकिन देश में करंसी क्राइसिस बना हुआ है।

बैंकों और एटीएम के बाहर नई करंसी लेने के लिए लंबी कतारें लग रही हैं। पर्यटकों का एक दल ‘यू कैन हैल्प अस, मनी प्रॉब्लम’लिखा बॉक्स सड़क पर रखकर करतब दिखा रहा है और लोगों से छोटे नोट जुटा रहा है। ग्रुप में शामिल लड़की करतब दिखाती है। इसके अलावा कोई युवक गिटार बजाकर तो कोई हैरतअंगेज करतब और डांस दिखा रहा है। टूरिस्ट्स ने बताया कि घंटों कतार में खड़े होने के बावजूद उन्हें नए नोट नहीं मिले तो मजबूरी में उन्होंने यह कदम उठाया। 

Advertising