चीन के साथ व्यापार समझौते से असंतुष्ट ट्रंप

Wednesday, May 23, 2018 - 04:12 PM (IST)

 वॉशिगटनः  चीन के साथ चल रही ट्रेड वार को टालने के लिए कुछ समय पहले अमरीकी अधिकारियों ने चीन के साथ एक समझौता किए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह चीन के साथ हुई व्यापार वार्ताओं से संतुष्ट नहीं हैं। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे इन का स्वागत करने के बाद संवाददाताओं से कहा, "चीन को इस समझौते में लाभ हुआ है।"

एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि कि वह चाहते हैं कि अमरीका और चीन के बीच ऐसा समझौता हो दोनों के लिए लाभप्रद हो।उन्होंने कहा कि हालांकि वे जानते हैं कि यह शायद संभव नहीं हो क्योंकि वॉशिंगटन का चीन के साथ व्यापार घाटा 500 अरब डॉलर प्रति वर्ष है और यह सबूत है कि चीन व्यापार के मामले में अमरीका का नाजायज फायदा उठाता है।

Tanuja

Advertising