उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार ‘न्याय की तलवार’: विदेश मंत्री

Thursday, Oct 12, 2017 - 10:57 PM (IST)

मास्को: उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने अपने देश के परमाणु हथियारों को ‘न्याय की तलवार’ करार दिया है। रूस की सरकारी समाचार एजैंसी ‘तास’ ने उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो को यह कहते हुए उद्धृत किया है कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सितम्बर में संयुक्त राष्ट्र में दिया गया बयान ‘युद्ध को उकसाने’ वाला था। 

ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र में अपने बयान में आगाह किया था कि अगर उनके देश और उसके सहयोगियों की रक्षा करने की आवश्यकता पड़ी तो अमरीका उत्तर कोरिया को ‘पूरी तरह तबाह’ कर देगा। री ने बताया कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार प्रतिरोधक हैं जिससे उसकी अमरीका से रक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के सामरिक बलों के पास अटूट शक्ति है जो आक्रामक अमरीका को दंडित किए बिना नहीं छोड़ेंगे। उत्तर कोरिया की सेना और उसके लोग लगातार अमरीकियों को सबक सिखाए जाने की मांग कर रहे हैं।

Advertising