उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण लेकर किया ये दावा

Tuesday, May 30, 2017 - 11:17 AM (IST)

सोल: उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण को सफल  होने का दावा किया है। उसने  एक दिन पहले मिसाइल का परीक्षण किया था जो जापान के निकट जलक्षेत्र में गिरी थी। उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन की निगरानी में इस ‘नई तरह की गाइडेड बैलिस्टिक मिसाइल’ का परीक्षण किया गया है।

प्योंगयांग ने तीन सप्ताह से कम समय के भीतर तीसरा मिसाइल परीक्षण किया है जिसकी चौतरफा निंदा हो रही है।  अमरीकी राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस परीक्षण ने चीन के प्रति ‘अनादर’ दिखाया है। संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों की चेतावनियों और सैन्य कार्रवाई की अमरीकी धमकियों के बावजूद उत्तर कोरिया एक के बाद एक परीक्षण करता जा रहा है। दक्षिण कोरिया की सेना ने पहले कहा था कि इस मिसाइल ने पूर्व की दिशा में 450 किलोमीटर की दूरी तय की।

 

Advertising