उ.कोरिया सही मौके पर अमरीका से करेगा बातचीत

Saturday, May 13, 2017 - 11:09 AM (IST)

सोल: उत्तर कोरिया के एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा कि यदि माहौल सही रहा तो उत्तर कोरिया अमरीकी प्रशासन के साथ बातचीत करेगा। योनहाप समाचार एजेंसी ने आज यह जानकारी दी। 


एजेंसी के मुताबिक नार्वे से उत्तर कोरिया लौट रहीं अमरीकी मामलों की विदेश मंत्रालय की महानिदेशक चो सुन हुइ ने बीजिंग में संवाददाताओं से बातचीत में यह टिप्पणी की। परमाणु वार्ताकारों की उत्तर कोरियाई टीम की प्रमुख सदस्य चो की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब परमाणु हथियारों के उत्तर कोरिया के प्रक्षेपणों पर तनाव कम करने का अंतर्राष्ट्रीय प्रयास किया जा रहा है।  

Advertising