'‘2018 विंटर ओलम्पिक’ की सुरक्षा पर सवालिया निशान

Saturday, Sep 23, 2017 - 01:00 PM (IST)

पेरिसः दक्षिण कोरिया में होने वाले आगामी ‘2018 विंटर ओलम्पिक’ की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं। ‘2018 विंटर ओलंपिक्‍स’  से दूर रहने के फ्रांस के निर्णय में अब ऑस्‍ट्रिया व जर्मनी शामिल हो गए हैं। इन देशों ने यह दूरी बनाने का निर्णय परमाणु हथियार से लैस उत्‍तर कोरिया के कारण लिया है। अंतर्राष्‍ट्रीय ओलम्पिक कमेटी द्वारा शांति बनाए रखने के प्रयासों के बावजूद विंटर ओलम्पिक पावर हाउस ऑस्‍ट्रिया ने कहा, सुरक्षा कारणों से आगामी फरवरी माह में होने वाले गेम्‍स से दूर रहने का निर्णय लिया है।

ऑस्‍ट्रिया नेशनल ओलंपिक कमिटी के प्रमुख कार्ल स्‍टॉस ने कहा, ‘यदि हालात खराब होते हैं और हमारे एथलीट की सुरक्षा की गारंटी नहीं होगी तो हम दक्षिण कोरिया नहीं जाएंगे।‘ स्‍टॉस का यह बयान फ्रांस के खेल मंत्री लॉरा फ्लेस्‍सेल के बाद आया जिन्‍होंने गुरुवार को चेतावनी दी थी, ‘यदि हमारी फ्रेंच टीम की सुरक्षा का आश्‍वसन नहीं रहेगा तो हम वहां नहीं जाएंगे।‘ ऑस्‍ट्रिया व अन्‍य अग्रणी टीमों की अनुपस्‍थिति प्‍योंगचांग गेम्‍स के लिए एक झटका साबित होगा। 2914 में विंटर ओलंपिक सोचि गेम्‍स में अकेले ऑस्‍ट्रिया ने 17 मेडल जीते थे। 

Advertising