मिसाइल परीक्षणों को लेकर घिरा उत्तर कोरिया, तीन यूरोपीय देशों नेकिया विरोध

Wednesday, Aug 28, 2019 - 11:54 AM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने उत्तर कोरिया के हाल के दिनों में मिसाइल परीक्षण की घटनाओं की निंदा की हैं। संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को संयुक्त रूप से बयान जारी कर उत्तर कोरिया द्वारा हाल के दिनों में किये गये मिसाइल परीक्षण की घटनाओं की निंदा की। 

 

इन देशों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त बयान में कहा कि हम इस तरह के उत्तेजक परीक्षणों की पुन: निंदा करते हैं, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन है। हम उत्तर कोरिया से 30 जून को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तथा उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच हुए समझौते के अनुुसार अमेरिका से सार्थक वार्ता करने की अपील करते हैं।

 

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी के प्रतिनिधियों की अपील पर मंगलवार को उत्तर कोरिया द्वारा हाल के दिनों में किये गये मिसाइल परीक्षणों के मुद्दे पर बैठक हुई थी। साथ ही इस मुद्दे पर वीरवार को नियमित वार्ता निर्धारित की गयी है।
 

vasudha

Advertising