उत्तर कोरिया के उपग्रह प्रक्षेपण की योजना पर चीन परेशान, जापान भी अलर्ट

Wednesday, Feb 03, 2016 - 04:21 PM (IST)

बीजिंग:चीन ने उत्तर कोरिया की उपग्रह के प्रक्षेपण की योजना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है ।  चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उत्तर कोरिया से इस मामले में संयम बरतने की अपील की है । उधर जापान ने उत्तर कोरिया के प्रक्षेपण की योजना की खबर के बाद अपनी सेना को सतर्क कर दिया है और कहा है कि अगर उससे जापान के लिए खतरे की स्थिति हो तो वह उसे मार गिराए ।

उत्तर कोरिया उपग्रह के प्रक्षेपण से लंबी दूरी की अपनी मिसाइल टेक्नालोजी को आगे बढ़ा सकता है । उसने छह नवंबर को अपना चौथा परमाणु परीक्षण किया था जिसके बारे में उसका दावा हाइड्रोजन बम का था ।

Advertising