उत्तर कोरिया के इरादे स्पष्ट नहीं हैं : जापान

Thursday, Mar 08, 2018 - 09:59 AM (IST)

टोक्योः जापान के रक्षा मंत्री इत्सुनोरी ओनोदेरा ने आज कहा कि उत्तर कोरिया की मंशा स्पष्ट नहीं है और इसलिए उसे लेकर सावधानीपूर्वक विश्लेषण किए जाने की जरूरत है। उन्होंने यह बात उत्तर और दक्षिण कोरिया शिखर सम्मेलन के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कही। 

ओनोदेरा ने कहा कि जापान के इस दृष्टिकोण में कोई बदलाव नहीं है कि अमेरिका और दक्षिण कोरियाके साथ सहयोग में उत्तर कोरिया पर अत्याधिक दबाव डालने की जरूरत है।  उन्होंने कहा कि सार्थक संवाद के लिए उत्तर कोरिया को परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

Advertising