उत्तर कोरिया का मिसाइल प्रक्षेपण एक बार फिर रहा विफल : दक्षिण कोरिया

Thursday, Apr 28, 2016 - 06:52 PM (IST)

सोल: परमाणु परीक्षण को लेकर विवादों में घिरे उत्तर कोरिया ने आज दोबारा मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया लेकिन लांच के कुछ सेकंड बाद ही मिसाइल दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गई । दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने यह सूचना दी । दो सप्ताह के भीतर उत्तर कोरिया की दूसरी मिसाइल का परीक्षण विफल हुआ है ।

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि उत्तर कोरिया ने आज शक्तिशाली, मध्यम दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण का दूसरा प्रयास किया और एेसा प्रतीत होता है कि उसका यह प्रयास भी विफल रहा ।

मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर कोरिया ने सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर (भारतीय समयानुसार तीन बजकर 10 मिनट पर) पूर्वी तट के वोनसान से मिसाइल का प्रक्षेपण किया जिसके बारे में समझा जा रहा था कि वह मुसूदन मिसाइल था । अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रक्षेपण के बाद यह कुछ सेकेण्ड में गिर गया इसलिए माना जा रहा है कि यह प्रयास विफल हो गया ।’’ 

Advertising