शर्तों के तहत अमरीका के साथ बातचीत को तैयार है उत्तर कोरिया

Sunday, May 14, 2017 - 05:30 PM (IST)

बीजिंग: उत्तर कोरिया की एक वरिष्ठ राजनयिक ने कहा है कि ‘अगर शर्ते तय होती हैं’ तो प्योंगयांग ट्रंप प्रशासन से बातचीत के लिए तैयार है।

उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय में उत्तरी अमरीका मामले की महानिदेशक चोए सोन हुई ने कल बीजिंग में संवाददाताओं से बातचीत यह बात कही। वह नार्वे से उत्तर कोरिया लौटते हुए बीजिंग में थोड़ी देर के लिए रूकी थीं। वह नार्वे में अमरीकी अधिकारियों और विद्वानों के साथ अनौपचारिक बातचीत करने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही थीं।  

चोए ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उत्तर कोरिया की क्या शर्तें हैं, लेकिन उनके बयान से इस बात की संभावना पैदा हुई है कि उत्तर कोरिया और अमरीका 2008 के बाद पहली बार बातचीत की मेज पर आ सकते हैं।
 

Advertising