नई मिसाइल के परीक्षण की तैयारी में उत्तर कोरिया: रिपोर्ट

Thursday, Jan 19, 2017 - 05:52 PM (IST)

सोल:एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तर कोरिया,अपने नेता किम जोंग उन के यह कहने के बाद नए रॉकेटों के परीक्षण की तैयारी कर रहा है कि उनका देश अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास के अंतिम चरण में है।


संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्योंगयांग के मिसाइल कार्यक्रम और उसकी परमाणु हथियारों के लिए महत्वाकांक्षा के चलते बार-बार उस पर प्रतिबंध लगाए हैं।दक्षिण कोरियाई अधिकारियों और दक्षिण कोरियाई एवं अमरीकी सेना के उच्च स्तरीय सूत्रों के हवाले से दक्षिण कोरिया की योनहैप समाचार एजेंसी ने बताया कि दो नई मिसाइलों को मोबाइल लांचर पर रखा गया है।


खबर के अनुसार,माना जा रहा है कि इन मिसाइलों में वह नए इंजन लगाए गए हैं जिनका पिछले साल उत्तर कोरिया ने परीक्षण किया था।योनहैप के मुताबिक,एेसा लगता है कि प्योंगयांग ने जानबूझकर मिसाइल की जानकारी लीक की है ताकि शुक्रवार को पदभार संभालने जा रहे अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक रणनीतिक संदेश भेजा जा सके।

Advertising