'सनकी किंग अमरीका के लिए बढ़ा रहा खतरा'

Thursday, Jan 25, 2018 - 12:27 PM (IST)

वाशिंगटनः उत्तर कोरिया अमरीका को खतरे में डालने की तरफ कदम बढ़ा रहा है। CIA के निदेशक माइक पोम्पियो के मुताबिक किम अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल जरुर करेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया का सनकी किंग किम जोंग, अमरीका के खिलाफ कई परमाणु हमलों को अंजाम देने से पहले शांति से नहीं बैठने वाला है।

बताया जाता है कि पोम्पियो वाशंगटन के एक थिंक टैंक अमरीकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट में बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि हर कोई यह जान ले कि हम उनकी असफलता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से काम कर रहे हैं। एक साल के बाद मैं आपको यह बता सकता हूं कि वे अपनी इस क्षमता से कोसों दूर हैं।

हालांकि उनके भाषण के अनुसार पोम्पियो को नहीं लगता कि अमरीका पर उत्तरी कोरिया हमला कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्योंगयांग के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।अमरीका को खतरा महसूस करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि ट्रंप यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयासरत हैं।

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में,अमरीकी हवाई प्रायद्वीप में जब एक बैलिस्टिक मिसाइल की झूठी चेतावनी दी गई थी तो वहां के लोग आतंक के साए में जी रहे थे। अफवाह फैलने के बाद लोग अपने घरों से भाग गए थे। बाद में अधिकारियों ने उन्हें बताया कि यह एक झूठी अफवाह थी।
 

Advertising