उत्तर कोरिया ने रूस के जरिए किया कोयला निर्यात

Sunday, Jan 28, 2018 - 05:38 AM (IST)

पैरिस/लंदन/मास्को: संयुक्त राष्ट्र की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया ने गत वर्ष रूस के जरिए कोयले का निर्यात किया जिसे बाद में दक्षिण कोरिया और जापान तक पहुंचाया गया। पश्चिमी यूरोपीय खुफिया सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गत 5 अगस्त को उत्तर कोरिया से कोयला निर्यात पर रोक लगा दी थी। संरा की मंशा थी कि इससे परमाणु हथियारों और मिसाइल कार्यक्रमों पर होने वाले खर्च के लिए विदेशी धन हासिल करने के उत्तर कोरिया के महत्वपूर्ण स्रोत पर भी रोक लग जाएगी। 

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद कम से कम 3 बार उत्तर कोरिया ने कोयले से लदे जहाजों को रूसी बंदरगाहों नखोडका और खोल्मस्क  पर भेजा जहां न केवल कोयला उतारा गया बल्कि उसकी दक्षिण कोरिया या जापान के लिए फिर से दूसरे जहाजों पर लदाई भी की गई।   

Advertising