ट्रंप सनकी, जो मानेगा इसकी बात हो जाएगा बर्बाद !

Thursday, Jun 22, 2017 - 03:07 PM (IST)

प्योंगयांगः उत्तर कोरिया ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को  सनकी कहा है क्योंकि अमरीकी छात्र ओट्टो वाराम्बियर की मौत के बाद तनाव बढ़ता जा रहा है। वारम्बियर करीब 17 महीने नार्थ कोरिया की हिरासत में थे और जब से वापस आए थे तब से ही वह कोमा में थे।

प्योंगयांग के आधिकारिक रॉडोंग सीनमुन अखबार ने कहा कि अमरीका के राष्ट्रपति अपने यहां कठिन परिस्थिति में थे। साथ ही दावा किया है नॉर्थ कोरिया पर स्ट्राइक करके वो अपने देश के राजनैतिक हालातों पर से ध्यान बंटाना चाहते थे। अखबार के संपादकीय में यह भी लिखा गया है कि दक्षिण कोरिया को यह अहसास होना चाहिए कि सनकी ट्रंप केवल आपदा के लिए नेतृत्व करते हैं अगर वह ट्रंप की सुनेगा तो सिर्फ तबाही ही होगी।

पिछले साल परमाणु परीक्षण और मिसाइल लॉन्च से कोरियाई प्रायद्वीप से तनाव को दूर किया है लेकिन अब वाराम्बियर की मौत के बाद वॉशिंगटन और प्योंगयांग के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। ट्रंप ने प्योंगयांग में क्रूर शासन की निंदा की। उन्होंने ऐसे शासन को रोकने के लिए कहा जिससे निर्दोष लोग ग्रस्त हैं, जो शासन कानून के नियमों और मानवता का सम्मान नहीं करता है।

Advertising