अमरीका के खिलाफ कार्रवाई को तैयार उ.कोरिया, बढ़ाई सुरक्षा

Tuesday, Sep 26, 2017 - 12:17 PM (IST)

सियोलः उत्तर कोरिया ने अमरीका द्वारा कोरियाई द्वीप पर बी-1बी बमवर्षक विमानों को तैनात किए जाने के बाद घबराए अपने पूर्वी तट पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।दक्षिण कोरिया की समाचार एजैंसी योनहप ने देश की खुफिया एजैंसी के हवाले से यह रिपोर्ट दी। हालांकि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय खुफिया सेवा ने इस रिपोर्ट की तात्कालिक रूप से पुष्टि नहीं की है।

इससे पहले उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उसके देश पर हमले की घोषणा की है। योंग ने यह भी कहा कि उत्तर कोरिया अपनी रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करने को तैयार है तथा वह अमरीकी बमवर्षक विमानों को अपने क्षेत्र में न  होने बाद भी मार गिरा सकता है।
 

Advertising