उत्तर कोरिया और अमेरिका ने एक ही दिन किए मिसाइल परीक्षण

Thursday, May 09, 2019 - 09:19 PM (IST)

सियोल: अमेरिका की वायु सेना ने गुरुवार को एक मिसाइल का परीक्षण किया है। यह परीक्षण ठीक उसी दिन हुआ है जब उत्तर कोरिया ने संभवत: कम दूरी की दो मिसाइलों का परीक्षण किया है। अमेरिकी वायु सेना ने बताया कि उन्होंने मिनटमैन 3 अंतरमहाद्वीपीय बैलस्टिक मिसाइल का परीक्षण कैलिफोर्निया के अपने वांडेनबर्ग एयरफोर्स बेस से किया। वायु सेना ने बताया कि संभावित खतरे से निपटने की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए यह आईसीबीएम का नियमित परीक्षण था।

एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार इस तरह का परीक्षण हुआ है। वायु सेना सामान्य तौर पर प्रत्येक साल इस तरह के चार या पांच परीक्षण करती है। वहीं उत्तर कोरिया ने पांच दिन के भीतर दूसरी बार परीक्षण किया। यह परीक्षण उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता के लिए खतरा हो सकता है। दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि उत्तर कोरिया ने संभवत: कम दूरी वाली दो मिसाइलों का परीक्षण किया है। 

shukdev

Advertising