उ.कोरिया और द.कोरिया के नेताओं के बीच सितंबर में होगा शिखर सम्मेलन

Thursday, Sep 06, 2018 - 02:10 PM (IST)

सोलः दक्षिण कोरिया ने गुरुवार को बताया कि उत्तर कोरिया और उसके शीर्ष नेताओं के बीच इस महीने 18-20 सितंबर को प्योगयांग में शिखर सम्मेलन आयोजित होगा। इसी बीच उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया है।

उत्तर कोरिया में परमाणु निरस्त्रीकरण के अमेरिका के प्रयास बाधित होने के बीच 18-20 सितंबर को होने वाली इस शिखर सम्मेलन की घोषणा की गई है। दोनों शीर्ष नेताओं के बीच यह तीसरा अंतर-कोरियाई शिखर सम्मेलन होगा। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुंग यूई-योंग ने संवाददाताओं को बताया कि दोनों नेता उत्तर कोरिया की राजधानी में मिलेंगे और ‘ परमाणु निरस्त्रीकरण के व्यावहारिक कदम’ पर चर्चा करेंगे।      
 

Isha

Advertising