उत्तर कोरिया मुद्दे पर ट्रंप और मैक्रोन साथ काम करने को सहमत

Sunday, Aug 13, 2017 - 04:43 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रोन ने रविवार को टेलीफोन पर बातचीत की और उत्तर कोरिया मुद्दे पर एक साथ काम करने को लेकर सहमत हुए। व्हाइट हाउस ने एक वक्तव्य में बताया," दोनों नेताओं ने उत्तर कोरिया के अस्थिर और खतरनाक व्यवहार के लगातार बढ़ने पर चिंता जताते हुए इससे निपटने पर चर्चा की।"

उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव चरम पर है। उत्तर कोरिया द्वारा पिछले महीने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का परीक्षण करने और अमेरिका को हमले की चेतावनी देने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। वहीं ट्रंप के चेतावनी व धमकी के बाद उत्तर कोरिया ने अमेरिकी द्वीप गुआम पर हमला करने की धमकी दी है। 
 

Advertising