उत्तरी इराक: ट्रक बम विस्फोट में 20 लोगों की मौत

Tuesday, Nov 21, 2017 - 09:43 PM (IST)

किरकुक: उत्तरी इराक के तुज खुरमातु शहर में मंगलवार को व्यस्त बाजार में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे ट्रक के साथ खुद को बम से उड़ा दिया जिसमें कम से कम 20 लोग मारे गए और 40 अन्य घायल हो गए।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि यह विस्फोट सब्जी बाजार में हुआ जिसमें 20 लोग मारे गए हैं और घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए मृतकों की संख्या में इजाफा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। पुलिस और चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि घायलों में अधिकतर सामान्य नागरिक है और बम विस्फोट शिया बहुल तुर्कमैन क्षेत्र में किया गया। इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है लेकिन जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया उससे पता चलता है कि यह इस्लामिक स्टेट का काम हो सकता है। अभी तक किसी भी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

इराकी सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी इराक में स्वयंभू खिलाफत शासन के ध्वस्त होने के बाद इन इलाकों में आतंकवादियों का प्रभाव नहीं रह गया है और हताशा में आतंकवादी अब इस तरह के हमलों को ही अंजाम देंगे। 

Advertising