इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वांरट जारी

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 02:28 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान चुनाव आयोग ने पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी पीटीआई के अध्‍यक्ष इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। यह वारंट इसलिए है क्योंकि, इमरान ने बार-बार न्यायालय की नीतियों का हनन किया है, और न ही चुनाव आयोग को लिखित रूप से कोई खेद प्रकट किया है। समाचार पत्र ‘शमा’ के मुताबिक ये वांरट अवमानना से जुड़े एक मामले में हैं जिसकी सुनवाई निर्वाचन आयोग की पांच सदस्यीय पीठ कर रही है और इसके प्रमुख मुख्य निर्वाचन आयुक्त सरदार मोहम्मद रजा हैं।

पीठ ने इमरान खान को 26 अक्टूबर या उससे पहले गिरफ्तार करके आयोग के सामने पेश को निर्देश दिए हैं। इस बीच इमरान खान के वकील बाबर अवान ने पत्रकारों को बताया कि वह इस फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है तो ऐसे में चुनाव आयोग इस मसले में कोई फैसला नहीं दे सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News