चीनः नोबेल पुरस्कार विजेता की पत्नी ने किया नजरबंदी का विरोध, कहा ‘घर पर मरने को तैयार’

Thursday, May 03, 2018 - 02:59 PM (IST)

बीजिंगः नोबेल पुरस्कार विजेता दिवंगत ल्यू जियाबो की पत्नी ने कहा है कि चीनी अधिकारियों द्वारा उन्हें लगातार हिरासत में रखने के विरोध में और 8 वर्ष तक नजर बंद रहने के बाद अब वह ‘ घर पर ही मरने को तैयार हैं।

ल्यू जिया (56) बिना किसी आरोप के पुलिस की निगरानी में वर्ष 2010 से हैं जब उनके पति को नोबेल पुरस्कार दिया गया था। ल्यू जियाबो को यह पुरस्कार मिलने से कम्युनिस्ट शासन बेहद गुस्से में थी।

अमरीकी वेबसाइट चाइना चेंज के मुताबिक ल्यू ने जर्मनी में एक मित्र से कहा, ‘‘ जीवित रहने से तो आसान मर जाना है। इसका सामना करने के लिए मौत से ज्यादा आसान मेरे लिए कुछ नहीं।’ बर्लिन में रह रहे निर्वासित चीनी लेखक लियाओ यीवू ने ह्यूमन राइट्स वेबसाइट में प्रकाशित पत्र में कहा कि ल्यू की पीड़ा जानकर वह स्तब्ध हैं। उन्होंने ल्यू से ‘‘इंतजार’’ करने को कहा।  ल्यू जियाबो की पिछले वर्ष जुलाई माह में चीन प्रशासन की हिरासत में मौत हो गई थी। उन्हें इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। 

Isha

Advertising