पाक में आतंकियों की कोई सुरक्षित पनाहगाह नहीं: जनरल बाजवा

Tuesday, Dec 05, 2017 - 11:45 PM (IST)

इस्लामाबाद: अमरीका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी जमीन पर आतंकियों के खात्मे के लिए कोशिशों को तेज करना होगा। 

वहीं पाक के सेना प्रमुख जनरल बाजवा का कहना है कि पाक में आतंकियों की कोई सुरक्षित पनाहगाह नहीं है और पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ बढ़-चढ़कर काम किया है। जेम्स मैटिस ने आतंकवाद के खिलाफ जंग में पाकिस्तान की कुर्बानियों को स्वीकार करते हुए कहा कि पाक अमरीका के साथ मिलकर अफगानिस्तान में अमन की स्थापना के लिए बड़ा योगदान डाल सकता है।
 

Advertising