अमेरिका को पश्चिमी एशिया से तेल लेने की जरुरत नहीं : ट्रंप

Thursday, Jan 09, 2020 - 04:10 AM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अमेरिका को पश्चिमी एशिया से तेल लेने की जरुरत नहीं और वह स्वंय इसका उत्पादन करता है।

ट्रंप ने कहा, ‘‘मेरे नेतृत्व में पिछले तीन वर्षों में हमारी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले मजबूत हुई है। अमेरिका स्वंय तेल का उत्पादन करता है। हम दुनिया में तेल और प्राकृतिक गैस का उत्पादन करने के मामले में शीर्ष देशों में शुमार है। हम स्वतंत्र हैं और हमें पश्चिमी एशिया से तेल लेने की जरुरत नहीं है।'' उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने क्षेत्र में अमेरिकी रणनीतिक प्राथमिकताओं को बदल दिया और उपलब्ध विकल्पों को व्यापक बनाया है।

 

Pardeep

Advertising