नवाज को मिलने वाली कानूनी सेवाएं समाप्त, कोई वकील केस लड़ने को तैयार नहीं

Tuesday, Jun 12, 2018 - 04:51 PM (IST)

इस्‍लामाबादः  भ्रष्टाचार मामले में फंसे पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का कहना है कि उनके इस केस को लड़ने के लिए कोई वकील तैयार नहीं हो रहा है।  शरीफ के वकील ख्‍वाजा हैरिस ने सोमवार को नवाज व उनके परिवार को दी जाने वाली अपनी कानूनी सेवाओं को समाप्‍त कर दिया। हैरिस ने कहा कि सप्‍ताहांत में अकाउंटैबिलिटी कोर्ट में पेश होने में वे असमर्थ हैं।

शरीफ ने दावा किया कि उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है क्योंकि कोई वकील ऐसे मामले में पैरवी नहीं करेगा जहां उसे मामला तैयार करने के लिए समय नहीं मिले और उससे सप्ताहांत पर पेश होने के लिए कहा जाए।

शरीफ उनके वकील ख्वाजा हैरिस का जिक्र कर रहे थे जो 11 जून को उनका प्रतिनिधित्व करने में नाकाम रहे क्योंकि हैरिस ने कहा कि वह न तो दबाव में काम कर सकते और न ही अकाउंटैबिलिटी कोर्ट की मांग के अनुसार सप्ताहांत पर पेश हो सकते। ‘डान’ अखबार ने शरीफ के हवाले से कहा, ‘क्या प्रधान न्यायाधीश (मियां साकिब निसार) नहीं जानते कि न्याय में जल्दबाजी न्याय को कुचलने के समान है?’

Tanuja

Advertising