जर्मनी में ठहरने के लिए अमरीकी राष्ट्रपति को नहीं मिला होटल!

Saturday, Jul 08, 2017 - 11:15 AM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप को जर्मनी के हैम्बर्ग में पहुंचकर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दरअसल जर्मनी के हैम्बर्ग में आयोजित G-20 में हिस्सा लेने पहुंचे ट्रंप को वहां ठहरने के लिए होटल तक नहीं मिल रहा है।


जर्मनी के स्थानीय अखबार हैमबर्गर अबेंडब्लाट के मुताबिक फॉर सीजन्स होटल ने रूम उपलब्ध नहीं होने की वजह से अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेजबानी करने से इंकार कर दिया। जब ट्रंप को शहर के किसी बड़े होटल में ठहरने की इजाजत नहीं मिली और बाहर निकलना पड़ा, तो बेहद शर्मिंदगी महसूस हुई। दरअसल, ट्रंप के साथ हैम्बर्ग का दौरा कर रहे स्टाफ ने G-20 के नेताओं से मुलाकात से पहले होटल बुक करने में देरी कर दी, जिसके चलते अमरीकी राष्ट्रपति को ठहरने के लिए बड़ा होटल नहीं मिल रहा है।

बता दें कि रियल एस्टेट दिग्गज डोनाल्ड ट्रंप खुद कई लग्जरी होटलों के मालिक हैं। उनके होटल अमरीका  में ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में हैं। हालांकि जर्मनी में उनके एक भी होटल नहीं हैं। हालांकि ट्रंप हैम्बर्ग के सीनेट हाऊस और उनका स्टाफ शहर में स्थित अमरीकी वाणिज्यिक दूतावास में ठहर रहा है। 
 

Advertising