लंदन हमले के आरोपी का नहीं सऊदी में कोई आपराधिक रिकार्ड

Sunday, Mar 26, 2017 - 11:38 AM (IST)

लंदन: ब्रिटेन में बुधवार को संसद के समीप हमला कर 4 लोगों की हत्या करने वाले हमलावर खालिद मसूद ने सऊदी अरब में कुछ समय बिताया था लेकिन उसके खिलाफ वहां कोई भी आपराधिक रिकार्ड नहीं दर्ज नहीं किया गया था। ब्रिटेन में सऊदी अरब दूतावास ने आज यह जानकारी दी।

खालिद मसूद ने वहां नवंबर 2005 से अप्रैल 2008 तक अंग्रेजी शिक्षक के तौर काम किया था और वह मार्च 2015 में भी कई बार सऊदी अरब गया था। दूतावास ने ट्वीट कर कहा, “सऊदी अरब में रहने के दौरान खालिद मसूद सुरक्षा सेवा की पकड़ से बाहर रहा और वहां उस दौरान उसके खिलाफ कोई भी आपराधिक गतिविधि दर्ज नहीं की गई थी।” उल्लेखनीय है कि बुधवार को संसद के बाहर एक हमलावर खालिद मसूद ने पुल के पास 3 लोगों को कार से कुचल दिया और उसके बाद संसद के पास एक सुरक्षा कर्मी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। बाद में पुलिस ने उसे गोली मार दी थी।

Advertising