रूसी विमान प्रशिक्षण उड़ान दौरान हुआ क्रैश, दोनों पायलटों का सुराग नहीं

Wednesday, Sep 04, 2019 - 01:50 PM (IST)

मॉस्को:  रूसी रक्षा मंत्रालय के दुर्घटनाग्रस्त एसयू-25यूबी विमान के दोनों पायलटों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया और आशंका है कि दुर्घटना में इनकी मौत हो गई है और इनके शव विमान के केबिन में होंगे।

 

रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बताया था कि विमान रूस के दक्षिणी क्षेत्र स्तावरोपोल में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान एक विरान इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ और इस दौरान इसके जमीन से टकराने के बाद इसमें भीषण विस्फोट हुआ और यह पूरी तरह से नष्ट हो गया। क्षेत्रीय आपातकाल सेवा के एक प्रतिनिधि ने बुधवार को बताया कि एसयू-25यूबी विमान के पायलटों का कुछ पता नहीं चल पाया है।

 

आशंका है कि दुर्घटना में दोनों पायलटों की मौत हो गई है और उनके शव विमान के केबिन में ही होंगे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में विमान जमीन में आधा धंस गया था। विशेष आयोग के दल के पहुंचने पर जल्द से जल्द इस बाहर निकालने का कार्य शुरू किया जायेगा। 

Tanuja

Advertising