नीनिस्टो का फिर से फिनलैंड का राष्ट्रपति बनना तय

Monday, Jan 29, 2018 - 05:25 AM (IST)

हेलसिंकी: फिनलैंड के राष्ट्रपति शाऊल नीनिस्टो ने राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के पहले दौर में 64.4 प्रतिशत वोट हासिल कर चुनाव में फिर से जीत हासिल करने की ओर अग्रसर हैं।

चुनाव आयोग ने बताया कि रविवार हुई मतगणना में उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी ग्रींस ऑफ फिनलैंड के पेक्का हाविस्टो को महज 11.2 प्रतिशत वोट मिले। इसके बाद नीनिस्टो की ना केवल जीत तय मानी जा रही है बल्कि छह वर्षाें के लिए दोबारा राष्ट्रपति बनना भी तय है। नीनिस्टो ने कहा,"इस तरह के समर्थन से मैं बहुत आश्चर्यचकित हूं। मुझे इस पर खड़ा उतरने के लिए और कड़ी मेहनत करना होगा।"

उन्होंने कहा,"निश्चित रूप से हम फिनलैंड के बाहर हो रहे वैश्विक पैमाने पर बदलाव का बहुत निकट से पालन करेंगे और यदि आवश्यक हुई तो हम निश्चित रूप से प्रतिक्रिया देंगे।" इस जीत के साथ ही 69 वर्षीय उदारवादी नेता नीनिस्टो पड़ोसी रूस और अमेरिका के नेतृत्व वाली नाटो के सैन्य गठबंधन के साथ संबंधों के नाजुक संतुलन बनाये रखने के अपने अभियान के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने में कामयाब रहे हैं। 
 

Advertising