नाइजीरिया में राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ की कोरोना से मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2020 - 11:23 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः नाइजीरिया में राष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई। अफ्रीका में कोरोना वायरस के कारण 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अफ्रीका के रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र के अनुसार अफ्रीकी महाद्वीप के 54 में से कुल 52 देशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं जहां संक्रमितों की कुल संख्या 19,800 है। 

 

नाइजीरिया सरकार ने बताया कि राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी के चीफ ऑफ स्टाफ अब्बा कयारी की शुक्रवार को कोरोना से मौत हो गई। कयारी का मामला अफ्रीका के हाई प्रोफाइल मामलों में से एक है। इससे पहले बुर्कीना फासो में कई सरकारी मंत्री और एक अमेरिकी राजदूत संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को गौर किया कि अफ्रीका में पिछले एक हफ्ते में 51 प्रतिशत मामले बढ़े हैं और मौत में 60 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

 

लेकिन डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने आगाह किया है कि जांच की कमी की वजह से यह संभव है कि वास्तविक संख्या सामने आए मामलों से अधिक हो। अफ्रीका सीडीसी ने कहा कि अगले हफ्ते से 10 लाख से ज्यादा जांच किट दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News