नाइजीरियाः पुलिस कर्मी ने ईस्टर जुलूस में चढ़ा दी कार, 10 लोगों की मौत, 30 बच्चे घायल

Tuesday, Apr 23, 2019 - 02:27 PM (IST)

अबुजाः पूर्वोत्तर नाइजीरिया में ईस्टर के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान एक पुलिसकर्मी ने अपनी कार बच्चों के एक समूह के बीच घुसा दी जिससे 10 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक बच्चे घायल हो गए। सरकारी पुलिस प्रवक्ता मैरी मल्लुम ने बताया कि यह घातक घटना रविवार देर रात हुई, जब एक ‘ऑफ ड्यूटी’ पुलिसकर्मी ने कार जुलूस में घुसा दी।

मल्लुम ने कहा, ‘10 लोगों की मौत हो गई जिनमें पुलिसकर्मी और अर्द्धसैन्य बल का एक सदस्य भी शामिल था। अर्द्धसैन्य बल का सदस्य पुलिसकर्मी के साथ था।’ उन्होंने कहा, ‘हमें पता चला कि पुलिसकर्मी और उसका मित्र वर्दी में नहीं थे। उन पर नाराज भीड़ ने हमला कर दिया और उनकी मौत हो गई।’ मल्लुम ने कहा, ‘अन्य 30 बच्चे घायल हो गए और उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मामले की जांच जारी है।’ गोम्बे में ब्वॉयज ब्रिगेड के प्रमुख इसाक क्वादांग ने कहा कि कार चालक का बच्चों के साथ किसी बात पर झगड़ा हुआ जिसके बाद कार चालक ने गुस्से में कार भीड़ में घुसा दी। उसने जानबूझकर ऐसा किया।


 

Tanuja

Advertising