नाइजीरिया में सड़क दुर्घटना में 28 लोगों की मौत

Friday, Dec 13, 2019 - 07:59 PM (IST)

कानोः उत्तरी नाइजीरिया में बृहस्पतिवार को दो वाहनों के बीच टक्कर होने और आग लगने से 28 व्यक्तियों की मौत हो गई। बाउची प्रांत में देश के सड़क सुरक्षा आयोग के प्रवक्ता रिलवानु सुलेमान ने शुक्रवार को कहा कि दुर्घटना में एक बस और गायों को बाजार लेकर जा रहा एक ट्रक शामिल था। उक्त बस में एक परिवार एक समारोह में जा रहा था।

सुलेमान ने कहा, ‘‘दोनों वाहनों के बीच आमने सामने की टक्कर हुई और आग लग गई। इसमें 28 व्यक्तियों की मौत हो गई। शव इतने झुलस गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस दुर्घटना में बस में सवार सभी 24 व्यक्तियों और अन्य वाहन में सवार चार व्यक्तियों की मौत हो गई।'' अधिकारियों ने दुर्घटना की एक जांच शुरू कर दी है जो कि प्रांतीय राजधानी बाउची से करीब 18 किलोमीटर दूर गुबी गारी गांव में हुई।

 

Pardeep

Advertising