नाइजीरियाः तेल पाइप लाइन में आग लगने से 4 की मौत

Sunday, Jan 26, 2020 - 12:09 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः नाइजीरिया के लागोस में तेल पाइपलाइन में लुटेरों द्वारा चोरी करने के दौरान हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई अन्य घायल भी हुए है। कई दुकानों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। आपातकालीन सेवा के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह हादसा रविवार शाम अबुले-इग्बा इलाके में हुआ। इससे पहले भी यहां इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के कार्यवाहक मंडल समन्वयक इब्राहिम फारिनलोए ने कहा, हमने दो पुरुषों, एक महिला और उसके बच्चे का शव सुबह करीब चार बजे आग वाली जगह से बरामद किया।
 

उन्होंने कहा, 'कुछ इमारतें, दुकानें और गाड़ियां भी इस आग की चपेट में आ गईं।' फारिनलोए ने कहा कि यह आग कुछ उपद्रवियों द्वारा पेट्रोल चुराने के लिये सरकारी पाइपलाइन तोड़ने की वजह से लगी, जिससे इलाके में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लागोस राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसी (लासेमा) ने भी इस घटना की पुष्टि की है। नाइजीरिया अफ्रीका का सबसे बड़ा तेल उत्पादक और निर्यातक देश है। 

 

Ashish panwar

Advertising